शनिवार को अधिवक्ता भवन में तहसील बार एसोसिएशन खतौली की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि जिला जज अजय कुमार, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन गोपाल उपाध्याय, न्यायाधिकारी दिव्य प्रताप सिंह, एसडीएम मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, सब रजिस्ट्रार सुरेश कुमार लाल, अमित रस्तोगी नायब तहसीलदार, राजीव त्यागी तहसीलदार मंसूरपुर, शशि सैनी अध्यक्ष बार संघ जानसठ आदि अतिथियों को बार संघ के पदाधिकारियों ओर अधिवक्ताओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार जितेंद्र सिंह ने व संचालन पूर्व महासचिव सचिन आर्य ने किया
मुख्य अतिथि जिला जज अजय कुमार ने नवीन कुमार गौतम को अध्यक्ष पद एवं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने प्रदीप कुमार को महासचिव पद एवं रामचंद्र सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद और उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने सावन कुमार को कोषाध्यक्ष पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई ।
समारोह में आनंद कुमार व मनोज कुमार त्यागी को उपाध्यक्ष पद, तेज प्रताप सिंह व मुकेश कुमार शर्मा ने उपाध्यक्ष पद आठ वर्ष, पदम सिंह, रौशनी सैनी, मौ. इकबाल और अशोक सैनी सहसचिव पद, गंगा शरण, रतन सिंह, राजेश कुमार, रामरोशन दास, शकुंतला देवी, सत्यप्रकाश सैनी ने वरिष्ठ सदस्य, रेखा देवी, प्रोनू कुमार, विपिन कुमार, सीताराम, सुबोध कुमार, हरेंद्र सिंह ने कनिष्ठ सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की ।
जिला जज अजय कुमार ने कहा बार (वकील) और बेंच (न्यायाधीश) के बीच समन्वय का मतलब है कि ये दोनों न्यायिक प्रणाली में एक साथ मिलकर कार्य करें, और एक दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग रखें। बार के सदस्यों को न्यायपालिका के निष्पक्ष संचालन में बेंच का समर्थन करना चाहिए, जबकि बेंच को बार के सदस्यों के लिए एक न्यायपूर्ण और निष्पक्ष माहौल प्रदान करना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अधिवक्ताओं के मान-सम्मान के लिए किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर कंधा से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा मैं हमेशा जनता की सेवा में तत्पर हूं और जनता की समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता है। बात जन सेवा की हो या लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें निपटाने की, आम जनता के लिए सीएम आवास के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन कुमार गौतम ने जिला जज से थाना खतौली के अलावा मंसूरपुर, रतनपुरी आंशिक ओर सिखेड़ा आंशिक थानों के मुकदमों को भी ग्राम न्यायालय खतौली में लाने की मांग की साथ ही उन्होंने मंत्री जी से तहसील में एक प्रौद्योगिकी पुस्तकालय के निर्माण की ।उन्होंने कहा कि विजयी बनाकर बार के अधिवक्ताओं ने जो विश्वास जताया है वो उस पर पूरी तरह से खरे उतरेगें और अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे। उनकी मदद के लिये हमेशा तत्पर रहेगें।
नव निर्वाचित महासचिव प्रदीप कुमार ने शपथ लेने के पश्चात अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके लिए अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है। उन्होंने आगे कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करना, अधिवक्ताओं के हित में काम करना और बार का विकास उनकी प्राथमिकता है।
जहां एल्डर कमेटी चेयरमैन भूदेव आर्य, सदस्य चतरपाल सिंह, मोहम्मद अरशद, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, जितेंद्र त्यागी, राजवीर सिंह, नवाब सिंह, सुलेमान खान, अशोक अहलावत, दिमाग सिंह, लाल सिंह, प्रमोद शर्मा, मनोज गर्ग, दिनेश कौशिक, रामकुमार, राजेंद्र सिंह, संदीप कुमार, अमित त्यागी, सुमित कुमार, जगबीर सिंह, कदम सिंह चंदेल, अभिषेक गोयल, देवकांत त्यागी, मोनू त्यागी, शाकिर अहमद, अनुज जैन, सतेंद्र खारी, संत कुमार, सुंदर पाल, मनीष कुमार, हरिनिवास, आदिल खान, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, कृष्ण कन्हैया, पवन सिंह, आकाश सैनी, कपिल कुमार, ललित कुमार, मज़ाहिर क़ाज़ी, अजय राठी, अभिषेक भड़ाना, तरुण मोघा, पंकज गुप्ता, शांतनु ठाकुर, खिज़र क़ाज़ी, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।






रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. खतौली
