अलविदा जुम्मा सकुशल सम्पन्न
कस्बे मे अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. राम आशीष यादव मुस्तेदी के साथ अलर्ट रहे। खतौली कस्बे की बड़ी मस्जिद मरकज अकबर खां, बुढ़ाना रोड मदीना मस्जिद, मस्जिद काजीयान, मस्जिद अंसारियां, जुम्मा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद आदि मस्जिदों पर सकुशल नमाज अदा हुई। वही खतौली उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, खतौली क्षेत्रधिकारी राम आशीष यादव, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज सभी अपनी टीम के साथ मुस्तेदी के साथ भ्रमण करते रहे और नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया। कस्बे के चारो और अलविदा जुम्मा की नमाज शांतिपूर्ण तरिके से अदा हुई, वही उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, खतौली सी.ओ. राम आशीष यादव, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने खतौली ईदगाह का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली