
नई दिल्ली के सदर बाजार थाने के एस एच ओ ने अपने चहेते 12 पुलिस वालों की बीट बचाने के चक्कर मे अपनी कुर्सी ही गंवा दी क्योंकि अब एस एच ओ को ही लाइन हाजिर कर दिया गया है दरअसल सदर बाजार मे बेकाबू भीड़ होने के बाद पुलिस की नींद खुली थी लापरवाही बरतने के थाने की दो बीट मे तैनात 12 पुलिस वालों लाइन हाजिर किया गया था
कुछ ही घंटों में थाने मे कराईं वापसी हालांकि एस एच ओ ने कुछ ही घंटों में वापसी करवा ली थी आला अधिकारियों ने उन्हें दूसरा काम देने के लिए दिशानिर्देश दिए थे मगर एस एच ओ ने उन्हें वापस उसी बीट पर लगा दिया गया था जिसके बाद थाने मे खलबली मच गई थी
अधिकारियों ने पता किया तो पुलिसकर्मी को उसी बीट पर लगाने की बात सही पाई गई जिसके बाद कल एस एच ओ को लाइन हाजिर कर दिया गया
सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधिकारी एस एच ओ से काफी नाराज़ थे क्योंकि थाने की बातें मीडिया मे लीक हो गई थी साथ ही जनरल डायरी की जानकारी भी मिडिया में पहुंच गई यही नही मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी एस एच ओ के खिलाफ थे उन्होंने भी आला अधिकारियों को एस एच ओ के खिलाफ शिकायत की हुई है फिलहाल चर्चा यह है कि पहले लाइन हाजिर हुए 12 पुलिस वालों की तरह एस एच ओ की थाने मे वापसी होगी या नहीं
दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
