श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ में “विश्व ओरल हेल्थ डे” के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रितिका गुप्ता के निर्देशन में AIIMS बल्लभगढ़ की डॉ. जिम्मी द्वारा विद्यार्थियों को ओरल हेल्थ के बारे में बताया गया ।
यह कार्यक्रम Women Cell की इंचार्ज श्रीमती रमनप्रीत कौर व Red Cross Society की इंचार्ज डॉ. भावना कौशिक द्वारा आयोजित करवाया गया । इसमें लगभग 110 छात्राओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर डॉ. सपना सचदेवा, डॉ. उषा दहिया, डॉ. ऋचा, श्रीमती शिवानी यादव, श्रीमान चंद्रशेखर, डॉ. अमोल सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह वशिष्ठ, श्रीमती दिव्या, डॉ. चंचल आदि सभी मौजूद रहें।

फरीदाबाद
