खतौली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया और उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने जनता की समस्याएं सुनीं।
समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, विकास समेत विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। संबंधित विभागों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाए और तय समय सीमा में समाधान किया जाए। महिला अपराध से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आदेश दिया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, खंड विकास अधिकारी खतौली सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन खतौली
