
चैंपियंस ट्राफी। भारत को चैंपियंस ट्राफी में जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 251 रन बना सकी। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया। जाडेजा, वरुण और कुलदीप की तिकड़ी ने न्यूजीलैंड को आज पस्त कर दिया। तीनों ने मिलकर आधी टीम को पवैलिटन भेज दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को एक बार फिर रचिंद्र ने शानदार शुरुआत दी। विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रचिंद्र 29 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मिचेल ने 63, ब्रेसवेल ने 53, फिलिप्स ने 34 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप रहे, जिन्होंने 40 रन देकर 2 विकेट लिये। वहीं वरुण ने 45 पर 2 और जाडेजा ने 10 ओवर में 30 रन देकर विकेट लिया।
राजेश सोनी
