मलवा विकास खंड के संदीपनी पब्लिक स्कूल अदमापुर कोरसम के अंडर सेवनटीन बच्चो ने लखनऊ के एलपीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई कलस्टर फोर्थ खो खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पहले प्रयासो में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया।वहा से लौटने पर विद्यालय मे बच्चो का स्वागत किया गया।प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह ने बताया स्कूल के कोच सूर्यांश गुप्ता के नेतृत्व मे अश्विनी सुमित उदित ऋषि अभिशीर्ष,दीपक,हर्षित, मृत्युंजय सक्षम अंकुश सूर्यप्रताप शक्ति अभय नितिन सहित कुल 14 बच्चो को भेजा गया था जहाँ बच्चो ने दूसरे मैच में रेड रोज पब्लिक स्कूल लखनऊ को 16/06 स्कोर से हराने के बाद अपनी जगह क्वार्टर फाइनल मे सुनिश्चित किया।उन्होंने बच्चो को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।कोच सूर्यांश ने बताया प्रबंधक आशीष सिंह के कुशल निर्देशन मे बच्चो मे खेल प्रतिभाओ को विकसित करने के लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रिपोर्ट – राम नरेश सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *