

छुरिया -: महराजपुर (चिचोला) सहित क्षेत्र के लगभग 25 गांवों में विगत दो माह से बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज होने से परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राजनांदगांव से मुलाकात कर शिकायत की साथ ही इस समस्या के समाधान की मांग किया। ज्ञात हो कि पिछले दो माह से महराजपुर क्षेत्रवासी बिजली कटौती, लो वोल्टेज साथ ही फेस में बदलाव के कारण किसानों की खड़ी फसल सुख रही है, साथ ही छोटे व्यवसायी वर्ग जैसे आटाचक्की , धानकुट्टी, ऑनलाइन चॉइस सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप, वेल्डिंग शॉप, इन सभी प्रकार के व्यापारियों का काम में भी व्यवधान पड़ रहा है। जिससे किसानों सहित छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के लिए महराजपुर ग्राम से श्यामसुंदर साहू, केशवदास साहू, परसोत्तम गंगासागर, प्रकाश चंद्रवंशी, प्रहलाद सेन, डेरहा साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थिति में जिला कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया।जिला कलेक्टर राजनांदगांव ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
रिपोर्ट -: दुर्गेश कुमार दुबे
