
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर 1 मार्च को बीजापुर सुकमा की सीमा पर हुए मुठभेड़ को झूठा बतायानक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविज़नल कमेटी के सचिव गंगा ने जारी किया प्रेस नोटपामेड़ एरिया कमेटी के सीनियर एसी सदस्य सोड़ी लिंगे व पोड़ियम हड़मा को पकड़ कर मारने का लगाया आरोपतीन नक्सलियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर पामेड़ थाने में यातना देने का आरोप लगाया
रिपोर्ट : राजवीर सिंह भदोरिया
