राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारता में श्री कृष्ण वल्लभ जोशी वरिष्ठ अध्यापक की सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र पाटीदार ने की ।अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चतुर्भुज जोशी , विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मन्दावत ,प्रधानाध्यापक वाकपीठ अध्यक्ष प्रवीण कुमार आमेटा, सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार जोशी, चक्र पाणि पांडे, कृष्ण वल्लभ भोजावत, गोवर्धन लाल सालवी, चौबीसा समाज कानोड के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश व्यास, समाजसेवी एवं सेवा निवृत पटवारी साहब मोहनलाल बोहरा थे।
कार्यक्रम में जोशी की 35 साल की गौरवमयी सेवा पर ग्रामवासी एवं विद्यालय परिवार की ओर से प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया जिसका वाचन व्याख्याता प्रहलाद उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में कक्षा 12 के 24 विद्यार्थियों का भी विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। कृष्ण वल्लभ भोजावत ने बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 2100 रुपए देने की घोषणा की गई।


रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
