उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी के दिशा निर्देश के अनुसार तहसील खतौली में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के द्वारा तहसील क्षेत्र के गांव चलसीना में तीस वर्षों से सरकारी भूमि पर कूड़ी डालकर किये गये अवैध कब्जों को तहसीलदार ने दल बल के साथ हटवा दिया। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता मय फोर्स के जेसीबी मशीन लेकर यहां पहुंची और अवैध कब्जों को स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से जेसीबी से हटवाया। बताते चलें कि क्षेत्र के गांव चलसीना में सरकारी खाद के गढढे में कूडी डालकर कब्जा करने की शिकायत मिली थी। गांव के सुरेश पुत्र मुरारी ने यह शिकायत दर्ज कर रखी थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता मंगलवार को जेसीबी के द्वारा हटवाने के लिये दल-बल के साथ निकली। तहसीलदार श्रद्धा ने बताया कि गांव में खसरा नंबर 420 पर सरकारी अवैध कब्जा था । यहां उन्होंने देखा कि कुछ दबंगों सरकारी रास्ते पर कब्जा कर रखा था। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने खुद खड़े होकर अपने सामने ही पूरा अवैध कब्जा हटवाया। मौके पर रतनपुरी थाना प्रभारी तेज सिंह, राजस्व निरीक्षक वीरभान राजस्व निरीक्षक राकेश वर्मा पटवारी विपिन मोतला, पटवारी दीपक, भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. रतनपुरी मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *