पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं उठाईगिरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने होटल रेडियंस गोल्ड से तकरीबन₹500000 के सामान से भरे बैग को चोरी कर फरार हुए बदमाश को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व सदर राजू कुमार साव तथा थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शानू चौधरी, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्णवीर, कांस्टेबल संकेत कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपा पुल के पास दबिश देते हुए थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसडी तिराहा रेन बसेरा निवासी अजय कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
