जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र में बसी पलड़ा मार्ग पर हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है जबकि परमिशन मात्र 15 पेड़ों की है पिछले चार दिनों से आम के बाग को वन माफियाओं द्वारा उजाड़ दिया गया है वही आपको बता दे की वन विभाग आखिरकार इन वन माफिया पर क्यों मेहरबान है, इससे पहले भी कई शिकायत करने के बाद वन विभाग द्वारा आंख में चोली का खेल किया जाता है, शिकायत कर्ता द्वारा मुजफ्फरनगर डीएफओ के पास भी कार्रवाई के लिए अगर फोन किया जाता है तो वह भी अनसुनी कर देते हैं, इससे तो साफ-साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि वन विभाग इन वन माफिया के साथ मिला हुआ है आखिरकार द्वारा पिछले चार दिनों से आम के बाग में कटान लगा रखा है जिन पर आम के

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
