आज फिर एक बार रेन्वे डिपार्टमेंट का नाम रोशन हुआ आज लोनावला में अयोजित टाटा अल्ट्रा हिल मैराथन में मुंबई डिवीजन के महालक्ष्मी वर्कशॉप के इंस्पेक्टर आरपीएफ अशोक कुमार शुक्ला ने आज इतिहास रचा है क्योंकि 57 साल की उम्र मैं हम छै घंटे अपनी गाड़ी नहीं चला सकते है थक जाते आज अशोक शुक्ला गाड़ी का इंजन बन गए और 50 किमी की दौड़ 6 घंटे 18 मिनट 49 सेकंड में तह की है ये दौड़ रात के एक बजे शुरू हुई थी और लोनावला की पहाड़ीओ पर दौड़ना काफी चुनौतीओ से भरा था पर जब हौसला बुलन्द हो तो हर मंज़िल आसान होती है जो आज अशोक शुक्ला ने कर दिखाया है 57 साल की उम्र में इनकी फिटनेस नौजवानों के लिए प्रेरणादायक है




रिपोर्ट: राज चौधरी क्राइम रिपोर्टर मुम्बई
लोनावला,महाराष्ट्र
