बरहरवा थाना क्षेत्र के फुटानीमोड़ के पास शुक्रवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक छात्रा का दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक चिमनी ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर से ईंट लोड कर तेज रफ्तार से अब्राटोला की ओर जा रहा था। इस दौरान एक बच्ची कोचिंग में पढ़ने जा रही थी। इस बीच ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल में मौत हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर बरहरवा थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुँच गए। स्थिति बिगड़ता देख राधानगर, रांगा, कोटालपोखर,तीनपहाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम को समाप्त किया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

बरहरवा
