मुजफ्फरनगर 20 फरवरी 2025 माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत तहसील सदर के विकास खण्ड सदर में सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 83 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 16 मोरना,10 जानसठ, 28 सदर,16 खतोली, 04 नगर पंचायत जानसठ, 09 नगर पालिका मुजफ्फरनगर, जिसमें 25 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ एवं 58 हिंदू जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल को जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उन सभी गरीब बेटियों पर सरकार द्वारा 51000 हजार रूपए की धनराशि खर्च की जाती है, जिसमें वधू के लिए ₹35000 सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं,₹10000 दस हजार सामग्री पर खर्च किए जाते हैं।वधु के लिए शादी का जोड़ा, एक जोड़ी पायल,एक जोड़ी बिछिया, वर के लिए एक जोड़ी पैंट शर्ट का कपड़ा, सहेरा , मुकुट, गमछा, 51 बर्तनों का डिनर सेट, प्रेशर कुकर, एवं ट्रॉली बैग, प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नव विवाहितों वर व वधुओं को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल ने दिया आशीर्वाद
देते हुए। कहां की वर एवं वधू दोनों ही ऐतिहासिक अपने दायित्व को निभाते हुए अपना दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है ।
चाहे वह कृषि क्षेत्र में हो या औद्योगिक क्षेत्र में हो अथवा शिक्षा क्षेत्र में हो सभी क्षेत्र में सरकार समाज को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है।
सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को किया जा रहा है लाभान्वित। विवाह कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा वर व वधु नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मोरना श्री अनिल राठी,जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री अमित चौधरी,समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, विकास खंड विकास अधिकारी, सहित संबंधित सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन..मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *