लालबहादुर नगर एरिया चिचोला, पाटेकोहरा,छुरिया सभी तरफ रोज बार बार किसी भी समय बिजली कि आँख मिचौली से ग्रामीणों से लेकर दुकानदार, किसान सभी परेशान हैं। बिजली विभाग कि मनमानी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनको ना ही किसी नेता जनप्रतिनिधि का डर ना किसी अधिकारी का सुबह से लेकर शाम तक रोज 20 बार से भी ज्यादा बिजली बंद होती है खेतों में किसानों के द्वारा धान कि खेती कि गई है खेतों में पानी सुख जा रहा किसानों कि परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है आखिर कब तक बिजली विभाग कि मनमानी चलेगा वर्तमान सरकार जनप्रतिनिधि क्यों इस पर कोई एक्शन नहीं लेता।
क्या बिजली विभाग को मनमानी करने बिना किसी कारण के कोई भी समय घंटों तक बिजली बंद करने कि छूट मिल गई है। लोगों कि बातें नहीं सुना जाता कार्यालय फोन लगाने पर फोन ही नहीं उठाते। यह समस्या जल्द से जल्द सुलझाया नहीं गया तो भविष्य में बिजली ऑफिस लालबहादुर नगर के आगे प्रदर्शन किया जायेगा।

एन के सिन्हा
