थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह बेहतर पुलीसिंग के साथ-साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे है तथा छोटी या बड़ी सूचना हो उसको बड़ी गंभीरता के साथ लेते है ओर बड़ी तत्परता दिखाते हैं और आज भी थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि संधावली अंडर पास के करीब एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी पर लेटा हुआ है। जिस पर बड़ी तत्परता के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक ने सूचना मिलते ही अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर जा कर देखा तो एक युवक रेल की पटरी पर आत्महत्या करने के लिए लेटा हुआ है जिसपर पुलिस ने मोके पर जाकत उक्त युवक को रेल पटरी से उठाया और पूछताछ की तो युक्त युवक ने अपना नाम आरिफ पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी जामियानगर थाना खालापार मुजफ्फरनगर बताया ओर पुलिस को बताया कि वह काफी परेशानी में चल रहा हैं जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह व उनकी टीम ने युक्त युवक की बातें सुनकर उसकी जिंदगी जीने की सलाह दी और उसका मनोबल बढाते हुए परेशानियों से लड़ने की हिदायत दी और आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिंदगी बहुत खुश गवार है इसको आत्महत्या करके अपने परिवार को दुख ना दें और जीने की सीख भी दी।तो वही पीड़ित परिवार ने थाना सिविल लाइन पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी किया।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *