उक्त मामले की जानकारी ज़ब आर बीआई मनी वाइज CFL केंद्र को दी गयी तो बच गयी 15 हजार की रकम

कभी ना करें ये गलती
Digital Arrest का नया मामला सामने आया है,

शनिवार की शाम एक ताजा मामला देखने को मिला है जहां एक मजदूरी करने वाली महिला को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. पीड़ित एक महिला है,जो मुजफ्फरनगर के क़स्बा खतौली में मोहल्ला तगान होली चौक की रहने वाली है. महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को एक नटराज पेंसिल कंपनी का ऑफिसर बताया। और उसको पेन्सिल पेकिंग का घर बैठे काम करने की एवज में कुछ सामग्री भेजनें के नाम पर पहले 550/-रू फिर किसी अन्य जगह की कोरियर सर्विस की गाडी वात्टसप पर दिखाकर कहा की आपके घर पेकिंग लिए सामान भेजा जा रहा है जो रास्ते में फ़सी है तत्काल करीब 2500/-रु रूपये पेटीएम द्वारा करा लिए। ज़ब घर माल नहीं पहोचा काफी देर इंतजार करने के बाद फोन भी ठग नें फोन बंद कर लिए।फिर अपने आप को ठगा होते देख पीड़ित महिला को एक जागरूक व्यक्ति नें खतौली सीएफएल टीम को दी और मोके पर cfl टीम नें उक्त महिला को इस तरह के साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया। लेकिन मामला यही नहीं थमा अगले दिन आज फिर उक्त ठग का फोन आया और अब उक्त महिला को पुलिस में FIR करने की धमकी दी और VDO काल पर किसी अन्य जगह का पुलिस थाना दिखाकर डरा धमकाकर 15000/- की तत्काल ऑनलाइन पेमेंट की मांग की। महिला नें FIR CFL टीम से सहायता मांगी जिसको तत्काल हेल्प लाइने नंबर 1930 पर उक्त मामले में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गयी और इस तरह उक्त महिला के 15000/-रु नुक्सान होने से बच गए। देर शाम तक यह सिलसिला चला कई बार कालर न महिला को धमकाकर रूपये ठगने की कोशिश की लेकिन उक्त ठग की चल विफल हो गयी। अब उक्त मामले में महिला नें स्थानीय थाने में तहरीर देकर उक्त ठग के खिलाफ कार्यवाही मांग की है।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *