मुजफ्फरनगर 14 फरवरी 2025 जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट स्थित बार रूम (कंट्रोल रूम) का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हो रही कलेक्ट्रेट व शहरके मुख्य- मुख्य चौराहा की निगरानी करते हुए संचालित मिले तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके उपरांत जिलाधिकारी कंट्रोल रूम की छत का निरीक्षण किया। छत पर पेड़ों के पत्तो की गंदगी को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से बिल्डिंग कब बनी की जानकारी की । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की ए बिल्डिंग कोविड के दौरान बनी थी, इस बिल्डिंग का माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के ऑफिस तथा कलेक्ट में स्थित पुराना मीटिंग हॉल का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार,अपर जिलाधिकारी प्रशासन राज बहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।






रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
