थाना अं चौकी के क्षेत्रांतर्गत पकड़ाये अवैध शराब तस्कर महाराष्ट्र निर्मित संत्री देशी शराब के साथ ।

बड़ी मात्रा में 2 आरोपी के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित अवैध 96 पौवा संतरी शराब , शराब जुमला 17.220 लीटर और परिवहन करने में प्रयुक्त यामाहा मोटर साइकल जुमला कीमती 1,56,720 रूपये को किया गया जप्त।

अवैध शराब तस्कर के खिलाफ थाना अं चौकी में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय रिमांड पर भेजी जाती है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं०चौकी श्री यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री पीताम्बर पटेल तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागी अधिकारी महोदय अंबागढ़ चौकी श्री ताजेश्वर दीवान के मार्ग दर्शन तथा थाना प्रभारी अं चौकी निरीक्षक श्री अश्वनी राठौड़ के कुशल नेतृत्व में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए एवं आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब कोचियों/तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 04.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक मोटर साइकल में दो व्यक्ति 2 प्लास्टिक के झोले/ बोरी में संदिग्ध सामान लिए जा रहे थे जिसे पुलिस ने रोक कर पूछताछ कर तलाशी लिए जिससे दोनों के पास से बहुत मात्रा मे शराब पाया गया । आरोपी- 01 लोकदीप बोरकर पिता बेनीराम बोरकर उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 अं0चौकी थाना अं0चौकी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के कब्जे से यामहा मो0सा0 कीमती 150000/- रूपये एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में 30 पौवा महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संतरी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल भरी हुई जुमला शराब 5.400 बल्क लीटर किमती 2100/- रूपये कुल 152100/-रूपये, 02 नितिश दुबे पिता रामकुमार दुबे उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 09 अं0चौकी थाना अं0चौकी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 66 पौवा महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संतरी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल भरी हुई जुमला शराब 11.880 बल्क लीटर किमती 4620/- रूपये दोनों से कुल जुमला किमती 156720/- रूपये जुमला शराब 17.220 लीटर कीमती 6,720 रुपए , मोटर साइकल कीमती 1,50,000 रुपए जुमला कीमती 1,56,720 रुपए। को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजी जाती है।पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की जिलान्तर्गत अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही करते रहें अवैध गांजा, शराब, नशीली पदार्थ, जुआ सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करेंगे।

जिला मोहला मानपुर अं. चौकी

राजेश सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *