मुजफ्फरनगर में उद्यमियों की समस्याओं को लंबित न रखा जाए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए निस्तारण जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को औद्योगिक संगठनों के साथ एक आंतरिक बैठक करने के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर दिनांक 30 जनवरी 2025 जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज उद्योग बंधु की बैठक फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में आयोजित की गई
बैठक में प्रस्तुत एजेण्डा के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई उपायुक्त उद्योग जैस्मिन द्वारा पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए,इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए, उन्होंने निर्देश दिए कि जो प्रकरण विभाग स्तर पर निस्तारण हो सके,उस प्रकरण का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई प्रकरण शासन स्तर से पर लंबित है, तो उसकी पैरवी करते हुए उस प्रकरण को शीघ्र निस्तारण कराएं। कोई भी प्रकरण लंबित ने रखा जाए।
जिलाधिकारी को नगर पालिका के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि वहलना चौक से वहलना गांव तक जाने वाली रोड का टैण्डर स्वीकृत हो गया है शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। साथ ही ए-टू-जेड रोड से राणा पब्लिक स्कूल के आगे से अण्डरपास बनाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है जिसका जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। बैठक में प्रदूषण विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि 20 इकाईयों द्वारा वाटर हारवेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम लागू कर दिया गया है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को जिलाधिकारी द्वारा 15 फरवरी 2025 से पहले औद्योगिक संगठनों के साथ एक आन्तरिक बैठक करने के निर्देश दिये ।
बैठक में श्री संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी, श्री पवन कुमार, अध्यक्ष आई०आई०ए०, श्री अंकित संगल, अध्यक्ष फैडरेशन ऑफ मु०नगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री मुजफ्फरनगर, तथा अन्य उद्यमी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे



रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर