रविवार को अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष सुमित बजरंगी के द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बचन सिंह कॉलोनी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष देशराज चौहान तथा जिले एवं नगर के समस्त दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुमित बजरंगी और उनकी टीम के द्वारा उपस्थित जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को पुष्प माला पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देशराज चौहान के द्वारा कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरा एवं बहन बेटी के सम्मान एवं धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को संगठन से जुड़ने एवं सामाज में कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा अभिभावकों को संबोधित कर कहा कि वह अपने बच्चों को लव जिहाद एवं विधर्मियों के द्वारा रचित षडयंत्रों के बारे में चर्चा करे और सचेत करे और अंत में सभी सनातनियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सनातनी प्रयागराज कुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मां गंगा में डुबकी लगाकर सनातन धर्म के इस महान पल के साक्षी बने तथा सभी को जानकारी देते हुए बताया कि कुंभ क्षेत्र में असुविधा से बचने अथवा ठहरने के लिए कुंभ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने विभिन्न क्षेत्र में कैंप लगाए हुए है जिसमें रहने खाने इत्यादि सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है जिसका उद्देश्य कुंभ में 1 करोड़ लोगों को आवास कपड़ा एवं भोजन उपलब्ध करना है।
कार्यक्रम में देशराज चौहान, गिरीजेश विश्वकर्मा, संदीप धीमान, पंकज शर्मा, अभिषेक गर्ग, बालिंदर प्रधान, सुमित पूर्ण टीम एवं अन्य गणमान्य कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. मुजफ्फरनगर
