आज तहसील खतौली में सभागार कक्ष में पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया…
खतौली विधायक मदन भैया मुख्य अतिथि रहे।
इस दौरान एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का घरौनी वितरण कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों से की गई बातचीत का लाइव प्रसारण सुना गया। इसके बाद विधायक मदन भैया, एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने 100 घरौनियों का वितरण किया। घरौनी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और इस दौरान 200 जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का भी वितरण किया गया।
विधायक मा. श्री मदन भैया ने कहा कि घरौनी के द्बारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिल सकेगा। घनौनी मिलने पर ग्रामीण जमीन पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उनकी आवासीय संपत्ति का ब्योरा दर्ज होगा।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पीएम स्वामित्व तहत बांटी जा रही घनौनियों और उससे माध्यम मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में रालोद प्रदेश महासचिव श्री अजित राठी, भाजपा नगराध्यक्ष श्री प्रवीण ठकराल, मौजूद रहे

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *