हिण्डन जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के समस्त थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया, जिसमें ऐसे 107 व्यक्तियों को, जिनके द्वारा सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब का सेवन किया जा रहा था
जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उक्त सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई । इस अभियान के अंतर्गत ट्रांस हिण्डन जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई ।
थानावार चालान की स्थिति निम्नवत है –
थाना इन्दिरापुरम – 15, कौशाम्बी – 19, खोड़ा – 09, साहिबाबाद – 16, लिंकरोड – 26, शालीमार गार्डन – 05, टीलामोड़ – 17, कुल –107 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी





ग़ाज़ियाबाद से सिंदबाद खान की ख़ास रिर्पोट
