मुजफ्फरनगर में आज डीएम कार्यालय पर क्रांति सेना के दर्जनों पदाधिकारी नगर में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे, जहां उन्होंने कमल टॉकीज सहित ग्रांड प्लाजा, आर्यपुरी, महावीर चौक स्थित स्पा सेंटरों पर नाबालिक बच्चियों के शोषण के आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा! क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने युवतियों के परिजनों से भी अपील की ,की बच्चियों को मोबाइल ना दे और उनके आने जाने के कारण भी पूछे साथ ही स्कूल कॉलेज के आने जाने का ध्यान भी रखे!!

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
