मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को बगिया स्थित मुख्यमंत्री निवास कैंप कार्यालय में स्टार लगाकर बधाई दी इस अवसर पर सरगुजा रेंज के आयुक्त नरेंद्र कुमार दुगा एवं पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग भी स्टार सेरेमनी में शामिल हुए इस दौरान जशपुर के कलेक्टर भी मौके पर उपस्थित थे छत्तीसगढ़ शासन ने इसी सप्ताह जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति किया है इसी में मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास के दौरान बगिया स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को स्टार लगाकर बधाई दी एवं बेहतर कार्य प्रणाली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सरगुजा के संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग जिलाधीश रोहित व्यास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की धर्मपत्नी एवं उनके पुत्र सहित मुख्यमंत्री कैंप के उपस्थित अधिकारी इस स्टार सेरेमनी गौरव पल में शामिल हुए।


राम नरेश सिंह
लोकेशन,रायपुर
