
एक और नया कारनामा: फर्जी अरेस्ट वारंट भेज , गिरफ्तारी का डर दिखाकर 13.44 लाख की ठगीकानूनी कार्रवाई और फर्जी अरेस्ट वारंट भेज , गिरफ्तारी का डर दिखाकर शिकायतकर्ता भोजलाल रामलाल लिल्हारे ( 51 , निवासी- लवेरी तहसील किरनापुर जिला बालाघाट , हा.मु जवाहर नवोदय विद्यालय नवेगांवबांध क्वार्टर, त. अर्जुनी.मोर गोंदिया ) को मुंबई के प्रकाश अग्रवाल ने मनी लांड्रिंग केस में फंसने का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में 13 लाख 44 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया और ठगी का शिकार बनाया।दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक घटना 24 से 28 दिसंबर 2024 के दरमियान की है।साइबर फ्रॉड ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताया और अपने मोबाइल से फरियादी के मोबाइल पर फोन व व्हाट्सएप कॉल करते बोला – आपके नाम पर मुंबई थाने में इलीगल एडवर्टाइजमेंट एंड हैरेसमेंट का केस दर्ज़ हैं और आपके नाम से कैनरा बैंक में खाता खोला गया है और नरेश गोयल ने 2 करोड़ रुपए अकाउंट में फ्रॉड किया है जिसके आप 148 वें सस्पेक्टेड हो , जिसका 20% कमीशन आपको दिया गया है इसलिए आप अपने सभी खातों की जानकारी दो, उसकी जांच होगी।ठगों ने कहा- यह सीक्रेटेड मनी लांड्री से जुड़ा मामला है, इसलिए किसी को बताना नहींयह नेशनल सीक्रेटेड मनी लांड्री से जुड़ा मामला है इसलिए यह बात किसी को बताना नहीं अगर बताए तो और परिवार सहित तकलीफ में आ जाओगे ।ऐसा कहते साइबर अपराधी ने मनी लांड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर फरियादी को डराया धमकाया तथा शिकायतकर्ता के मोबाइल पर फर्जी अरेस्ट वारंट भी भेजा , जिससे उन्हें यह विश्वास हो गया कि उन्हें अगले कुछ घंटों में अरेस्ट कर लिया जाएगा।अलग-अलग खातों से पैसे जमा करवाएजिस पर डरे सहमे फरियादी ने आरोपी के बताए अलग-अलग बैंक खातों में 26 दिसंबर को 5 लाख रुपये , 27 दिसंबर को 4 लाख 68 हजार रुपए व 99 हज़ार रुपए तथा 28 दिसंबर को 2 लाख 77 हज़ार रुपए इस तरह आरोपी के बताए बैंक खातों में 13 लाख 44 हजार ट्रांसफर कर दिए ।जब तक पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थीजब शिकायतकर्ता को ठगबाजी का शिकार होने की बात संज्ञान में आई तो उसके बाद उन्होंने 10 जरवरी को नवेगांवबांध थाने का रुख किया तथा आरोपी प्रकाश अग्रवाल नामक व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 3/25 की धारा 366 ( 2 ) 319 ( 2 ) , को 318 (4 ) 340 (1) 340 (2) 204 , 351 (2 ) सह कलम 66 सूचना तकनीकी कायदा 2000 के तहत मामला दर्ज कराया है।वही इतनी बड़ी राशि की ठगी का शिकार हुआ शख्स सदमे में हैं।
रिपोर्ट : जुबेर शेख
