जनपद मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को लेडीज़ क्लब मुजफ्फरनगर में “लोहरी और मकर संक्रांति” का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा रीना अग्रवाल ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने प्रेरणादायक शब्दों से सबका मार्गदर्शन किया।
क्लब की सचिव डॉ. रिंकू एस. गोयल ने सभी का उत्साह बढ़ाते हुए कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। उन्होंने कहा कि “यह त्योहार हमें जोड़कर रखता है और मिलजुलकर रहना सिखाता है। यह आयोजन हमारी परंपराओं और रिश्तों को सहेजने का एक अनूठा माध्यम है।” उन्होंने आगे कहा कि “लेडीज़ क्लब हमेशा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को एकजुट करने और खुशियों को साझा करने का प्रयास करता है।” डॉ. रिंकू एस. गोयल , उपाध्यक्ष मंझरी कुमार और सयुंक्त सचिव रेनू अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों की भागीदारी की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि आयोजन की हर गतिविधि सभी के लिए आनंददायक हो।
इस भव्य आयोजन की समन्वयक मोनिका गोयल(कोषाध्यक्ष, लेडीज़ क्लब), मोना कपूर और रेखा अरोड़ा , आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *