थाना बुढाना पुलिस की दौराने चैकिंग बड़कता पुलिया के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की 2 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 32 एटीएम कार्ड, 20000/- रूपये, 1 हुण्डई कार तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को वास्ते उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

22 एवं 23. दिसंबर को थानाक्षेत्र बुढाना में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा एटीएम से रुपये निकालने आए भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे । उच्चाधिकारीगण द्वारा उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना बुढाना पर पुलिस टीम गठित की गयी थी ।

थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा करण फार्म हाउस के पास चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाले कुछ बदमाश 01 सफेद रंग की हुण्डई एक्सेन्ट कार में सवार होकर आने वाले हैं । इस सूचना पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा और अधिक सघनता से चेकिंग की जाने लगी । कुछ समय पश्चात 01 सफेद रंग की हुण्डई एक्सेंट कार आती दिखाई दी । नजदीक आने पर थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा कार सावरों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्ति कार को मोड़कर भागने लगे । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछा किया गया तो कार सवार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियति फायर करते हुये बडकता पुलिया से ग्राम बडकता की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे । तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की गाडी अनिंयत्रित होकर सड़क से उतर कर खेत मे फंस गयी जिसपर 02 बदमाश गाडी से उतर कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए ईख के खेत की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश ईख की खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है ।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *