छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा तहसील के हिवरा पृथ्वीराम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी राजू पाटिल (46) ने यह वारदात अपनी नाबालिग बेटी (17) के सामने तब की जब पत्नी पद्मा पाटिल (42) गहरी नींद में थी। घटना शुक्रवार देर रात की है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।पुलिस की जांच में पता चला है कि पिछले तीन-चार दिन से पति-पत्नी के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद जब पत्नी पद्मा सो गई तो राजू ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने बताया कि पद्मा पिछले कुछ दिनों से राजू को खाना भी नहीं दे रही थी, जिससे उनके बीच विवाद और बढ़ गया था।घटना के बाद डरी सहमी पद्मा की बेटी ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। महिला की लाश और जगह-जगह फैला खून को देखकर वे घबरा गए। पड़ोसियों ने फौरन डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।बेटी ने पुलिस को बताया कि माता-पिता के बीच पहले विवाद हुआ था। इसके बाद पिता कुल्हाड़ी लेकर आया और उसने मेरी मां पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी राजू किसान है। उसके पास करीब 3 एकड़ जमीन है। उसकी पत्नी पद्मा मजदूरी करने जाती थी। दोनों की एक नाबालिग बेटी है। दोनों का एक बेटा भी था, जिसकी सात साल पहले मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट : एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *