जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज तहसील जानसठ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसील के भूलेख अनुभाग कक्ष तथा न्यायालय तहसीलदार कक्ष,कंप्यूटराइज्ड खतौनी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व के विभिन्न पटलों को देखा तथा सिलबंद रजिस्टरों तथा धारा 67 व 34 तथा 35 के वादों की 5-5 पत्रावलियों का निरीक्षण किया पत्रावलियों में 3 साल वाले वाद अभी भी प्रचलित हैं।अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अप्रसंता व्यक्त करते हुए तहसीलदार जानसठ को एक माह का समय देते हुए समस्त पुराने वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही स्पष्टीकरण दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पुराने वाद लम्बित न रखें जाए। उन्होंने कंप्यूटराइज खतौनी कक्ष का भु निरीक्षण किया वहां पर उपस्थित किसानों से भी खसरा खतौनी के सही वितरण व धनराशि की जानकारी प्राप्त की जिस पर किसानों ने बताया कि खसरा खतौनी प्राप्त हो रही है 15 रुपए प्रति कांपी के हिसाब से ले रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि खसरा व खतौनी को निकलवाए जाने की जो निर्धारित शुल्क है, वही शुक्ल लिया जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी जानसठ तथा तहसीलदार जानसठ को निर्देशित किया शीतलहर एवं अधिक ठंड को देखते हुए अलाव जलाए जाने तथा रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। इस अवसर पर उजाला अधिकारी जानसठ श्री सुबोध कुमार तहसीलदार जानसठ सतीश चंद्र बघेल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर