मुजफ्फरनगर खतौली के मोहल्ला इस्लामनगर मुस्लिम बस्ती में वर्षों से बंद मंदिर को खुलवाने के लिए हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता पहुंच गए। तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस भी आ गई। मंदिर निजी भूमि पर बना है और दो वर्ष से बंद बताया गया।पुलिस ने जांच करने की बात कही है।
मोहल्ला इस्लामनगर में बिजलीघर के पीछे आलोक गोयल की भूमि है। यह भूमि खतौली ग्रामीण क्षेत्र में है। करीब 40 वर्ष पूर्व भूमि मालिक परिवार ने मंदिर का निर्माण कराया था, जिसमें काली माता और शेरावाली माता की दीवार पर बनी मूर्ति बताई गई। मंदिर काफी समय से बंद पड़ा था, जिसके मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है। एक हवन कुंड भी बना है।
हिंदू संगठनों से जुडे़ कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो बजरंग दल नगर अध्यक्ष चंद्रपाल राजपूत, विवेक रहेजा, अभिनव यदुवंशी, माधव ठकराल, विनोद राजपूत आदि कार्यकर्ता मंदिर पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर आ गई। कार्यकर्ता मंदिर को खुलवाने की मांग करने लगे। पुलिस ने जमीन मालिक से बात की और उसे थाने आने के लिए कहते हुए मंदिर में किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ न करने को कहा।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं से जमीन मालिक के आने पर बैठकर बात करने के लिए कहा। जिस पर कार्यकर्ता चले गए। जमीन मालिक ने पुलिस को बताया कि मूर्ति दो वर्ष पूर्व खंडित हो गई थी, जिसे दूसरे मंदिर में स्थान दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जैसा निर्देश मिलेगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन खतौली