खतौली मे ओवर ब्रिज से जानसठ रोड पर जबरदस्त जाम से लोग परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण ठेलिया के अतिक्रमण बन रहा है जल्दी के चक्कर में दाहिने घुसकर सामने वाले का रास्ता रोक कर जाम लगा देते हैं.” भाई और से दाहिने और गाड़ी उल्टी सीधी चला कर मार्ग में अवरोध बन जाता है सागर में इन दिनों इस अनोखे स्लोगन के पोस्टर चर्चा में हैं. हर कोई सवाल कर रहा है कि इस जाम से कैसे छुटकारा मिलेगा
चौराहों पर सुबह से शाम तक जाम दिखाई दिया। हालांकि चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था लड़खड़ाई रही।
देहात से आने वाले लोगों को अपने वहां खड़े कर देते हैं इसके कारण भी परेशानी होती है , ओवरलोडेड वहान भी मुख्य कारण बन रहा है
रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली