मुजफ्फरनगर मे बिलासपुर बाईपास, मंसूरपुर, वहलना कट सहित चिन्हित प्वाइंटो पर बनेगे ओवर ब्रिज! कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार ने हादसो का संज्ञान लेते हुए
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के विकास को लेकर आज उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस पर एक आवश्यक बैठक ली है।
बैठक के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर से होकर निकल रहे नेशनल हाईवे 58 पर जहां-जहां सड़क हादसे हो रहे थे उन चिन्हित स्थानों सहित बिलासपुर कट, सन्धावली फ्लाईओवर चोडी करण सहित नए पुल निर्माण, मंसूरपुर कट सहित हाईवे पर कई ओवर ब्रिजों का निर्माण होगा तो वही मेरठ से मुजफ्फरनगर तक नेशनल हाईवे 58 को सिक्स लेन भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मामले में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से बात हो गई है उन्होंने हाईवे अथॉरिटी को इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए हैं अब जल्द ही इस पूरे मामले में कागजी कार्रवाई के बाद टेंडर प्रक्रिया कराकर विकास कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा की पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित पिंन्ना गांव से लेकर मुजफ्फरनगर तक भी रोड का चौड़ीकरण एवं फ्लाईओवर निर्माण भी कराया जाएगा
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भोपा रोड पर भी जो कार्य चल रहे हैं उसमें भी तेजी से काम चलेगा
रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर