जी हां यह तस्वीर बयां कर रही है कि अगर किसी की सेवा हो तो कुछ इस तरह भी सेवा भाव की जा सकती है जहां एक तरफ पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है तो उसका असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बात अगर जनपद मुजफ्फरनगर की की जाए तो यहां शीत लहर के साथ ही खुश्क ठंड ने भी अब दस्तक दे दी है यही नही सुबह से देर शाम यहां हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश भी पड़ी है।
रिपोर्ट पंडित जुगनू शर्मा
खतौली/मु0 नगर ।