विगत दिनों जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम पूरबालियान में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद गांव में शांति और एकता का संदेश देने के लिए आज सर्व समाज की एक महासभा आयोजित की गई। इस सभा में सभी समुदायों के लोगों ने मिलकर नफरत का पुतला फूंका और यह स्पष्ट किया कि गांव में किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक दुर्भावना या विवाद को स्थान नहीं दिया जाएगा। घटना के संदर्भ में बताया गया कि यशवीर महाराज के एक बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान ने इसे सांप्रदायिक भावना भड़काने वाला करार दिया था। नीरज पहलवान ने कहा था कि महाराज को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा यदि वे समाज को बांटने का प्रयास करेंगे। इस पर यशवीर महाराज के समर्थकों ने मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी पर नीरज पहलवान के खिलाफ यशवीर महाराज जी के समर्थको द्वारा पुतला दहन किया था।ग्रामवासियों ने इस विवाद को समाप्त करने और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से महासभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। पंचायत को संबोधित करते हुए गुरु भागीरथ नंद जी ने कहा कि इस देश का निर्माण सभी जाति और धर्म के लोगों के प्रयासों से हुआ है और इसे किसी भी प्रकार की सांप्रदायिकता से नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांव के लोग एकजुट हैं और किसी भी प्रकार की देशविरोधी गतिविधियों को सफल नहीं होने देंगे। सभा में अन्य वक्ताओं ने भी देश की गंगा-जमुनी तहजीब की प्रशंसा की और इसे संरक्षित रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की मिट्टी में हर जाति और धर्म के लोगों का खून शामिल है, और यह एकता ही हमारी ताकत है। इस महासभा में जिला पंचायत सदस्य सलीम चौधरी, शौकत प्रधान, गुलाब, इमरान, राजन, भूपेंद्र देशवाल, राजीव, हर्षित, डॉक्टर विजेंद्र, अब्दुल, विकी, लतीफ और अशरफ समेत सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर एक स्वर में यह संदेश दिया कि ग्राम पूर्व बालियान में सांप्रदायिक सद्भावना को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती और यह गांव हर प्रकार की नफरत और विभाजनकारी विचारधारा से मुक्त रहेगा।

पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. पुरबालियान मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *