ट्रांसफर के बाद भी रिलीव नही करने का चल रहा है खेल। सरकार के आदेश की उन्ही के अफसर अनदेखी कर रहे हैं। सब कुछ जानकार ध्यान देने को तैयार नही है अफसर, इसके कारण जारी है मनमानी, लोग लगा रहे हैं मिलीभगत का आरोप।राज्य शासन के आदेश होने के बावजूद भी जिला पंचायत सुकमा से रिलीव नही होना आश्चर्य की बात, शासन के आदेश का क्या है मतलब?सुकमा जिले में ऐसे दो मामले, कर रहे अवहेलना फिर भी अनदेखी: -(1)-सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुकमा में पदस्थ बलवंत मार्को 12-13 सालों से अंगद की तरह जमे नही छोड़ रहे हैं कुर्सी। इनका कबीरधाम में ट्रांसफर होकर लगभग तीन माह हो गए है लेकिन आज दिनांक तक रिलीव नही किया गया।(2)-योगेश्वर नाग जनपद पंचायत कोंटा में ADO के पद पर पदस्थ हैं लेकिन इनको सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुकमा में अटैच किया गया। इनका भी ट्रांसफर कांकेर में होकर 02 वर्ष से अधिक हो गया लेकिन आज दिनांक तक इनको भी रिलीव नही किया गया।ट्रांसफर आदेश को अमल नही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ राज्य शासन से बहुत जल्द की जाएगी तलब।…आदेश का अवलोकन करें 👇

𝗥𝗲𝗽𝗼𝗿𝘁 : 𝗥𝗮𝗷𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗼𝗻𝗶

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *