भींडर की पूजा चौबीसा ने युवा महोत्सव में मारी बाजी, सोलो फॉक डांस में बनीं विजेता* -स्थानीय भींडर नगर निवासी पूजा चौबीसा ने उदयपुर संभाग में प्रथम आकर उदयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए जयपुर में आयोजित राजस्थान युवा महोत्सव में सोलो डांस प्रतियोगिता में फॉक डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस अवसर पर उन्हें जयपुर में 50000 रुपये और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया,इनकी इस उपलब्धि से परिवारजनों और समाज जनों में खुशी की लहर है,विजेता बन भींडर लौटने पर परिवार जनों ने भावभीना स्वागत किया,ज्ञातव्य है कि सुश्री पूजा चौबीसा महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल में शारीरिक शिक्षिका के रूप में कार्यरत है और विगत 2025 में भी इस युवा महोत्सव में सोलो डान्स में पूरे राजस्थान की उपविजेता रही हुई है।।



रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
