थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गंगनहर के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत एवं क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राम आशीष यादव द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर शव को गंगनहर के किनारे फेंका गया है, हालांकि महिला के शरीर पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतका की पहचान ममता पत्नी कृष्णपाल उर्फ कालिया निवासी मौहल्ला तगान होली चौक थाना खतौली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा महोदय द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु एसओजी एवं थाना खतौली की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *