नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत पूरे उत्तराखण्ड में अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला इन दिनों गली ,मोहल्लों ,कुचों में जमकर गरमाया हुआ है।

मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार सड़कों पर उतर रही है।
वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों महिला कांग्रेसीयों ने भाजपा विधायक सरिता आर्य का घेराव किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहीं और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इधर प्रदर्शन को देखते हुए विधायक आवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेसी महिलाएं नारेबाजी सरकार के विरोध में कर रही थी ।साथ ही विधायक सरिता आर्या द्वारा चुप्पी न तोड़ने के लिए व मौन रहने पर गुस्साए नजर आ रही थी।
इस अवसर पर खष्टी बिष्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल कथित वीआईपी के नामों को लेकर प्रदेश सरकार की चुप्पी कई गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसी प्रभावशाली व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रही है।

महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सीबीआई जांच की घोषणा नहीं की गई और वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस दौरान दर्जन भर कांग्रेस महिलाएं मौजूद रही।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *