नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल डीएसबी कॉलेज के उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी के आश्रित छात्र कुमाऊँ विश्वविद्यालय के हर्षित जोशी, शशांक भंडारी, प्रियांसु नेगी आदि कुलपति प्रोफेसर दिवान सिंह रावत से मिले और ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कुलपति को बताया उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एक शाश्नादेश आया हुआ है। जिसमें चिन्हित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी के दो बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जायेगी। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारियों के पुत्र कुलपति से मिले ओर उन्हें ज्ञापन देकर मांग की जिस प्रकार से गढ़वाल मंडल के विधालयों में निशुल्क राज्य आंदोलन कारियों के दो बच्चों को निशुल्क शिक्ष दी जाये उसी तरह डीएसबी कॉलेज में व अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी निशुल्क शिक्षा दी जाये। इसी क्रम में छात्र हर्षित जोशी, शशांक भंडारी, व प्रियांसु नेगी ने बताया गढ़वाल मंडल के विद्यालय में छात्रों की फीस जो जमा हो गई थी। वह तक वापस छात्रों को मिल चुकी है। कुलपति ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारियों के पुत्रों को आश्वस्त किया है वह इस सम्बंध में अपने स्तर से शीघ्र कार्यवाही करेगें। अगर इस तरह का कोई प्रावधान होगा तो यहाँ विश्वविद्यालय में लागू किया जायेगा। इस मौके पर छात्रों ने कुलपति का आभार जताया।


रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
