पलवल आयुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण डीटीओ जितेंद्र के निर्देशअनुसार राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् कॉउन्सिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह के मार्ग दर्शन में अप्रितम सिंह HCS हथीन एसडीएम एवम् डीएसपी हथीन मोहिन्दर वर्मा HPS के नेतृत्व में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ट्रस्ट ने हथीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के बच्चों को सड़क सुरक्षा ,नशा मुक्ति अभियान व साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ट्रस्ट से बिजेंद्र सैनी ने बताया कि नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए और जो बच्चे 16 साल के हैं वो भी एसडीएम ऑफिस हथीन से बिना गियर वाले दुपहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं और 18 साल के बाद गियर वाले वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाए वर्ना कोई भी दुर्घटना हो जाने पर आपका भारी नुक़सान हो सकता है जुर्माना भरते भरते घर मकान आदि भी बिक सकता है अनिल भाटिया रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ट्रस्ट ने बच्चों को नशें से दूर रखने के बारे में जानकारी दी अधिकतर इस स्कूल व कॉलेज समय में कई बच्चे नशें की बुरी लत में पड जाते हैं यहाँ आइटीआई के बच्चों को कोहरे में बचाव के लिए रिफ़्लैक्टर टेप भी अपने घर के वाहन पर लगाने के लिए दी गई अगर कही भी साइबर अपराध होता है तो तुरंत DIAL 1930 पर डायल करे साइबर अपराध को होने से बचाये

आज इस जागरूकता में हथीन पुलिस से एएसआई महेंद्र सिंह , चौकी इंचार्ज हथीन सिटी सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार का स्टाफ़
आईटीआई से प्रधानाचार्य अजीत सिंह , राजबीर सिंह ,मनोहर लाल, नारायण सिंह सोहिल ख़ान ,सतपाल ,साजिद ,इमरान ,याहा या ख़ान व भ्रमदत्त मोजूद रहे

पलवल, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *