फरीदाबाद मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला पलवल के सेक्टर 2 पलवल के नजदीक लगती कृषि भूमि में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही हैं। सस्ते रेट होने के कारण आमजन प्लाट खरीद लेता है जिससे सरकार की आगामी योजना प्रभावित होती है। इस सम्बंध में संबंधित विभाग के साथ औचक निरीक्षण करने की आवश्यकता है।
इस सूचना के सम्बंध में मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री मनोज कुमार JE व उनकी टीम के साथ सेक्टर 2 पलवल के पीछे सोहना रोड की तरफ लगती कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लांटिंग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान करीब 2 एकड़ कृषि भूमि में एक प्रोपर्टी ऑफिस, 10/12 DPC/चारदीवारी तथा 5/6 मकान निर्माणाधीन अवस्था में मिले। पूछताछ पर DTP कार्यालय के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि इस स्थान पर किये जा रहे अवैध निर्माण व प्लाटिंग किसी भी कॉलोनी का हिस्सा नही है और अवैध प्लाटिंग करने वालो के खिलाफ नोटिस देकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
