दिनांक 28/12/2025 को ग्राम बुधवारा में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती भव्य एवं श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य आदित्य ध्रुव उपस्थित रहे। उनके साथ मालिक राम, सह सचिव संघ, संघ अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच एवं पंचगण, साथ ही युवा पत्रकार उमेश दिवाकर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।जयंती के अवसर पर गुरु घासीदास बाबा जी के गुरुद्वारे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान पंथी नृत्य एवं पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।विशेष बात यह रही कि इस आयोजन में किसी भी नेता या मंत्री का सहयोग नहीं लिया गया। समाज के लोगों ने आपसी सहयोग से अपने स्वयं के संसाधनों द्वारा भव्य गुरुद्वारे का निर्माण कर जयंती मनाई, जो समाज की एकता और आत्मनिर्भरता का परिचायक बना।कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष कुमार दिवाकर ने किया। वहीं, वालेंटियर के रूप में विनोद दिवाकर ने पूरी जिम्मेदारी के साथ व्यवस्था संभाली। बिना किसी पुलिस-प्रशासन की सहायता के भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से, बिना किसी भगदड़ या अव्यवस्था के संपन्न हुआ।इस अवसर पर अध्यक्ष कुमार दिवाकर ने समाज को संबोधित करते हुए शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के “मनखे-मनखे एक समान” के महान उपदेश को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यक्रम की सफलता में ग्रामवासियों एवं समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट : उमेश दिवाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *