आज परसा बन चहरी में बगहा द्वारा पशु शल्य चिकित्सालय द्वारा पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें बांझपन संबंधी अनेक देसी गाय और जर्सी गायों का इलाज पशु शल्य चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया| डॉ संजय कुमार ने बताया अभी ठंड का मौसम चल रहा है पशुओं को रख -रखाव काफी सावधानी पूर्वक करना चाहिए|डॉ संजय कुमार ने कहा पशुओं में भी कई प्रकार की बीमारियां और इन्फेक्शन होता है| जो शिविर के माध्यम से पशुओं के उपचार कर लोगों को उपाय बताया गया |साथ ही कई पशुओं के उपचार करते कर्म में रोगों का लक्षण भी बताया गया |साथ ही कई प्रकार के बीमारियों का दवा वितरित किया गया| ,जैसे हिमालय बत्तीसा,मिनरल मिक्सर, कीड़ी की दवा, टिका की दवा और भी कई बीमारियों का इलाज कर दवा वितरण किया गया।
जिसमें बगहा पशु शल्य चिकित्सक डॉ.संजय कुमार,बगहा 2, डॉ.राकेश कुमार, चौतरवा, डॉ.अजय कुमार चौधरी,डाटा ऑपरेटर ज्ञान प्रकाश तिवारी एवं एंबुलेंस के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-इंद्रमणि कुमार दुबे
लोकेशन-बगहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed