बिलासपुर क्षेत्र के डीबदीवा गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजनों में मची चीखपुकार उत्तराखंड के चंपावत में बारातियों से भरी कार बोलेरो अन्यत्रित हो जाने पर खाई में गिर गई थी पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों के शब घर पहुंचे। आपको बताते चलें स्थानीय लोगों ने बताया की उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट के किलौटा गांव से चंपावत जिले के बालाताड़ी में बारात गई थी बारात वापसी के दौरान बागधार नामक स्थान पर बारातियों से भरी बोलेरो कर गहरी खाई में जा गीरी हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीम के अधिकारीयों ने बचाव कार्य शुरू किया इस हादसे में कोतवाली क्षेत्र के डीबदीवा के गांव के 40 वर्षीय प्रकाश उनियाल और 35 वर्षीय केवल सिंह उनियाल की मृत्यु हो गई और अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया शुक्रवार की देर शाम दोनों भाइयों के सबों को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया जिससे परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।







लोकेशन रामपुर बिलासपुर
संवाददाता नितिन कुमार
