नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में यू सी सी की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ0 सरस्वती खेतवाल द्वारा किया गया। उत्तराखंड में लागू एक समान कानूनी व्यवस्था यूसीसी लागू होने वाला प्रथम राज्य है, ।
सभी लोगों के पारिवारिक और निजी मामलों जैसे विवाह तलाक संपत्ति गोद लेना आदि के लिए एक ही कानून लागू होंगे और क्यों आवश्यक है । 26 मार्च 2010 के बाद जिसका भी विवाह हुआ है उसका पंजीकरण अनिवार्य है और 27 जनवरी 2025 के बाद होने वाली सभी शादियों के लिए विवाह पंजीकरण 60 दिन के अंदर करवानाआवश्यक है।
इसकी जानकारी अधिवक्ता संगीता टाकुली द्वारा दी गई। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा UCC नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।
स्वस्थ बेटी उज्जवल भविष्य के तहत बच्चों को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेमा फ़कलियाल द्वारा प्रजनन स्वास्थ्य मासिक धर्म एनीमिया पीसीओडी गर्भाशय कैंसर जैसे विषय में चर्चा की, ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ रेनू मार्तोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल , द्वारा बच्चों की करियर काउंसलिंग की गई, और करियर के लिए जानकारी दी ।
कार्यक्रम में बाल विवाह के तहत बच्चों को शपथ दिलाई गई ।मिशन शक्ति से जेंडर स्पेशलिस्ट चंद्रा द्वारा तेरे मेरे सपने की जानकारी दी गई ,प्रधानाचार्य जयश्री और समस्त स्टाफ ने सहयोग दिया कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर कविता और कुसुम लता के साथ OSC नोडल नीलम नाथ उपस्थित रही


रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
