खतौली – भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की विधानसभाओं में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत गुरुवार को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की संयुक्त बैठक नगर के बूथ संख्या 305 एवं 306 के मतदान स्थल जामे- उल-उलूम जूनियर हाई स्कूल खतौली पर आयोजित हुई । इस दौरान अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक और डुप्लीकेट नामों की सूची तैयार कर सभी पार्टियों के बीएलए को दिखाकर, संतुष्ट कर उनके हस्ताक्षर लिए गए।
नायब तहसीलदार खतौली राजीव त्यागी ने बताया कि बैठक की कार्यवृत्त और सूची को बीएलओ एप पर अपलोड किया जाएगा। बीएलओ को बीएलए की उपस्थिति का रिकॉर्ड एवं फोटो, वीडियो को भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मृत निर्वाचकों, अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लिकेट एवं हस्ताक्षर करने से इन्कार / गणना प्रपत्र वापस करने से इन्कार करने वाले निर्वाचकों की सूची में शामिल किसी भी मतदाता के सत्यापन में यदि किसी प्रकार की आपत्ति हो तो उसे बी०एल०ओ० को तत्काल अवगत कराने हेतु अनुरोध किया गया। जिसकी सूची मतदान केन्द्र के बाहर भी चस्पा की गई तथा उक्त सूची के विरूद्ध दावा/आपत्ति प्राप्त करने हेतु स्थानीय नागरिकों से भी अनुरोध किया गया ।
बी०एल०ओ०/ बी०एल०ओ० सुपरवाईजर एवं प्रशासनिक तंत्र से जुडे हुए अन्य सहयोगी कर्मी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं घर-घर जाकर निर्वाचकों का सत्यायपन किया गया है। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत 2025 की मतदाता सूची में सम्मिलित बूथ संख्या 305 पर सभी 909 तथा बूथ संख्या 306 पर सभी 781 निर्वाचकों को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया। पुनः निर्वाचकों से भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त किया गया। दिनांक 04/12/2025 तक सभी भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ। गणना प्रपत्र संग्रहण के क्रम में भाग संख्या 305 व 306 के कुल मृत निर्वाचकों संख्या 03 व 09, स्थानंतरित (शिफ्टेड) निर्वाचकों की संख्या 08 व 18, अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 06 व 13, दोहरी / डुप्लिकेट प्रविष्टि वाले निर्वाचकों की संख्या 04 व 09 एवं हस्ताक्षर करने से इन्कार/गणना प्रपत्र वापस करने से इन्कार करने वाले निर्वाचकों की संख्या दोनों बूथों पर शून्य पायी गयी जिसकी अलग-अलग सूची संलग्न है।

16 दिसंबर 2025 तक निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित होगा, जबकि दावा-आपत्तियां 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक ली जाएंगी। इनके निस्तारण की प्रक्रिया 7 फरवरी तक पूरी की जाएगी। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित होगी।
अंत मे भाग संख्या 305 व 306 में सम्मिलित क्षेत्र के निर्वाचकों / नागरिकों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बी०एल०ए० एवं अन्य क्षेत्रीय मतदाताओं से वर्तमान संचालित पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग के अनुरोध एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। बैठक में सुपरवाइजर कासिम, अपने बूथ पर एसआईआर का कार्य पूर्ण करने वाली बीएलओ अनिल कुमार, प्रियंका गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीन ठकराल, अजय भुर्जी सभासद, बृजेश भंडारी बी एल ए, कांग्रेस से वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इरफान काजी, बी एल ए अभिषेक गोयल एडवोकेट, राष्ट्रीय लोकदल से दानिश मुल्तानी सभासद, शमशाद मिर्ज़ा, नसीम मुल्तानी, आजाद समाज पार्टी से जिला कोषाध्यक दानिश सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *