नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से महज 22 किलोमीटर दूर भीमताल विधानसभा के विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।

जिसमें ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक की किसानो की समस्या,सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल, संचार आदि समस्याओं को सीएम के समक्ष रखा!
विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है क्षेत्र के लोगो को इलाज हेतु हल्द्वानी या नैनीताल जाना पड़ता है, विधायक कैड़ा ने ओखलकांडा, धारी, रामगढ़, व भीमताल के हॉस्पिटलो का उच्चीकरण करने, खनश्यू मै तहसील भवन का निर्माण करने, संचार व्यवस्था को और बेहतर बनाने, हाईस्कूलो का इंटर कालेजों मै उच्चीकरण करने किसानो को आलू का बीमा दिलाने, आदि मूल भुत समस्याओं का समाधान करने की मांग करी!

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *